आज हम आपके लिए लेकर आए हैं सबसे बेहतरीन और दिल को छू लेने वाला Sad Shayari in Hindi का खास कलेक्शन। यहाँ आपको मिलेंगी New Sad Shayari, Love Sad Shayari, Heart Touching Sad Shayari, Sad Shayari 2 Line, और ऐटिटूड 😔 सैड शायरी, जिन्हें आप कॉपी करके अपने Instagram, WhatsApp और Facebook स्टेटस पर लगा कर शेयर कर सकते हैं।
आज के समय में हर कोई अपने दिल का दर्द शब्दों में कहना चाहता है, और Sad Shayari अपनी फीलिंग्स को व्यक्त करने का सबसे बेहतरीन तरीका है। चाहे मोहब्बत का दर्द हो, किसी खास से बिछड़ने की तकलीफ़ हो, या ज़िंदगी की कोई गहरी उदासी, यहाँ आपको हर अहसास को छू लेने वाली Sad Shayari in Hindi में मिलेगी। हमारे द्वारा चुनी गई ये शायरियाँ आपके दिल की बात को खूबसूरती से बहार लाएगी और आपके स्टेटस को और भी इमोशनल और खास बना देंगी।
Sad Shayari in Hindi

खो देते हैं, फिर तलाश किया करते हैं,
ज़िन्दगी का यही खेल, हम हर रोज़ खेला करते हैं।
तेरे बिना ये ज़िन्दगी जीना भी कठिन है,
और तुझे ये बताना, उससे भी अधिक कठिन है।
तुमसे बिछड़ने का डर हुआ करता था मुझे,
अब जब बिछड़ गया हूँ, डर भी साथ चला गया।

जिसे सबसे ज़्यादा चाहा था हमने,
एक दिन उसी को मुस्कुराकर
छोड़ना पड़े, तो दिल टूट जाता है।
रोशनी आँखों से चली जाती, तो भी जी लेते,
पर तुम गए ज़िन्दगी से, मेरी रौशनी भी चली गई।
तुमने कभी भूलकर भी याद नहीं किया हमें,
हमने तुम्हारी याद में खुद को ही भुला दिया।

तुमने मुझे इतना अकेला कर दिया,
कि मैं अपने आप से भी खफा रहने लगा हूँ।
एक तुम ही थे जो मुझे समझते थे,
अब क्या हुआ कि तुम भी समझदार हो गए।
लोग हँसते हैं मोहब्बत के मारे हुए पर,
कोई ये नहीं सोचता कि
उसके साथ उसकी मोहब्बत भी मर गई।
न्यू सैड शायरी

मोहब्बत करने वालों की तक़दीर बदलती रहती है,
शीशा वही रहता है,
बस तस्वीर बदलती रहती है।
दुनिया भर के रिश्ते निभाते-निभाते,
वो मेरा साथ निभाना ही भूल गए।
तरस गए हम थोड़ी-सी वफ़ा के लिए,
उम्र कम पड़ने लगी है
इश्क़ में मिली सज़ा के लिए।

चार दिन आँखों में नमी रहेगी,
मैं मर भी जाऊँ तो क्या कमी रहेगी।
कोशिश तो बहुत करता हूँ खुश रहने की,
पर नसीब में ही खुशियाँ ना हों तो क्या करूँ।
वक़्त का सफ़र बड़ा अजीब-सा चल रहा है,
दौड़ तो रहा है पर ख़ामोशी से।

खाकर ठोकर ज़माने की, फिर लौट आए मैख़ाने में,
मेरे ग़म बोले – बड़ी देर लगा दी आने में।
तुमसे अच्छे तो मेरे दुश्मन हैं,
जो बात-बात पर कहते हैं,
“तुम्हें छोड़ेंगे नहीं।”
इस दुनिया में कोई किसी का नहीं होता,
दिल भर जाने के बाद लोग
याद करना भी छोड़ देते हैं।
Sad Shayari in Hindi 2 Line

तुम्हारे हर सवाल का जवाब हूँ मैं,
इश्क़ वालों, किसी का टूटा हुआ ख़्वाब हूँ मैं।
ये जो उदासी है, पलभर में ख़त्म हो जाएगी,
मैं अपने आप को ख़ामोश करने वाला हूँ।
कुछ ख़्वाहिशें, कुछ चाहतें अब भी बाकी हैं,
टूट कर भी लगता है, टूटना अब भी बाकी है।

तेरे जाने के बाद हर लम्हा दर्द में बिताया है,
तूने मुझे जीते-जी मरने से भी ज़्यादा सताया है।
मैं बोलते-बोलते अक्सर चुप हो जाता हूँ,
क्योंकि तेरी यादें मुझे खामोश कर जाती हैं।
नाकाम हुए हम दोनों बहुत बुरी तरह,
तू हमें चाह न सका, और हम तुझे भुला न सके।

मिट जाते हैं औरों को मिटाने वाले,
लाश नहीं रोती, रोते हैं जलाने वाले।
अच्छे होते हैं वो जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहरने वाले बहुत रुला जाते हैं।
चेहरे पर हँसी, दिल में ग़म,
कुछ इस तरह से जी रहे हैं हम।
Sad Shayari

क़िस्मत कुछ ऐसी थी कि
चैन से जीने की हिम्मत न हुई,
जिसे चाहा वो मिला नहीं,
जो मिला उससे मोहब्बत न हुई।
कुदरत के इन हसीन नज़ारों का हम क्या करें,
तुम साथ नहीं तो इन चाँद-सितारों का क्या करें।
अब तो मेरे दुश्मन भी
मुझे ये कह कर अकेला छोड़ गए,
“जा, तेरे अपने ही बहुत हैं तुझे रुलाने के लिए।”

ख़ामोशियाँ कभी बेवजह नहीं होतीं,
कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करते हैं।
क्या हुआ अगर वो मेरा दिल तोड़ कर चले गए,
आख़िर आज तक भी वो मेरे दिल में तो हैं।
राह देखेंगे तेरी चाहे ज़माना लग जाए,
या तू आ जाए, या हम ठिकाने लग जाएँ।

ए ज़िन्दगी, कुछ मुस्कुराहटें उधार दे दे,
अपने आने वाले हैं, दिखावा करना है।
शाम की उदासी में यादों का मेला है,
भीड़ तो बहुत है, पर मन अकेला है।
कहने को तो आँसू अपने होते हैं,
पर देता कोई और ही है।
Love Sad Shayari

इस दुनिया में अकेला रहना ही बेहतर है,
लोग अपना बना कर तकलीफ़ देते हैं।
बड़ी भयानक होती हैं इश्क़ की सजाएँ,
इंसान पल-पल मरता है, पर मौत नहीं आती।
मैं गुनहगार भी हूँ, तो सिर्फ़ खुद का हूँ,
मैंने अपने सिवा किसी को बर्बाद नहीं किया।

मत बनाओ मुझे फ़ुर्सत के लम्हों का खिलौना,
मैं भी इंसान हूँ, मुझे भी दर्द होता है।
मुझे इसलिए बनाया उस भगवान ने,
ताकि वो देख सकें
इंसान किस हद तक दर्द सह सकता है।
बेशुमार ज़ख्मों की मिसाल हूँ मैं,
फिर भी मुस्कुरा लेता हूँ, कमाल हूँ मैं।

आँखों का पानी और दिल की कहानी,
हर कोई नहीं समझ सकता ये निशानी।
तुझ पर भी यक़ीन है, और मौत पर भी ऐतबार है,
देखते हैं पहले कौन मिलता है,
हमें दोनों का ही इंतज़ार है।
मैं अगर ख़ाक हो जाऊँ तुझे याद करते-करते,
तो ये याद रखना, याद बहुत आएगी मेरी।
ऐटिटूड 😔 सैड शायरी
अफ़सोस भी होगा तुझे मेरे इस हाल पर,
मैं टूट कर बिखर गया तेरे ख़्याल पर।
हर किसी को नहीं मिलता यहाँ सच्चा प्यार,
और जिन्हें मिलता है, वो अक्सर दिल हार जाते हैं।
तुम्हारे बिना ये वक़्त ठहर-सा गया है,
ज़िन्दगी का हर लम्हा अधूरा-सा लगा है।
करनी नहीं आती तुम्हें मोहब्बत, फिर भी करते हो,
पाना भी नहीं चाहते और खोने से डरते हो।
लगाकर इश्क़ की बाज़ी, सुना है रूठ बैठे हो,
मोहब्बत मार डालेगी, अभी तुम फूल जैसे हो।
मत किया कर किसी पर भी भरोसा ऐ दिल,
लोग खंजर लिए फिरते हैं इन फूल-से हाथों में।
मत देखो मेरी आँखों में, बिल्कुल खाली हैं दोस्त,
चंद ख़्वाब थे जिन्हें अभी दफ़ना के आया हूँ।
दिल चाहे कितना भी तकलीफ़ में हो मगर,
तकलीफ़ देने वाला हमेशा दिल में ही रहता है।
वो दिन भी क्या दिन थे जब तुम पास थे,
आज ये लम्हे बस यादों में उलझे रहते हैं।
Sad Shayari Hindi
ये जो तुम बात-बात पर नाराज़ होते हो न,
देख लेना, मेरे बिना कोई मनाने नहीं आएगा।
लोग शोर से जाग जाते हैं साहब,
हमें एक इंसान की ख़ामोशी सोने नहीं देती।
मर जाए तो बढ़ जाती है इंसान की क़ीमत,
ज़िंदा रहे तो जीने की सज़ा देती है दुनिया।
इससे ज़्यादा मैं तुम्हें और क्या कह सकता हूँ,
घर मेरा जल गया तो फिर ये उदासी कैसी?
तू एक घर के टूटने का न अफ़सोस कर ऐ दोस्त,
यहाँ तो बस्तियाँ उजड़ी हैं दिल्लगी करके।
बहुत जुदा है औरों से मेरे दर्द की कहानी,
ज़ख़्म का निशान नहीं है, और दर्द का इलाज नहीं।
बेवफ़ाई का हुनर ज़माने को सिखाया है,
उसने उदास बस्ती में आइना लगाया है।
मोहब्बत का क़ानून बड़ा अलग होता है,
इसकी अदालत में वफ़ादार ही सज़ा पाते हैं।
न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में,
वफ़ादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं।
Sad Shayari😭 Life 2 Line
वो लोग अक्सर अकेले रह जाते हैं,
जो खुद से ज़्यादा दूसरों की परवाह करते हैं।
मोहब्बत भी अजीब खेल खेलती है,
दिल किसी और का, और दर्द किसी और को देती है।
दिल टूटने की आवाज़ नहीं होती,
पर उसका दर्द हमेशा दिल में रह जाता है।
आँसू कहाँ समझते हैं फ़ासलों को,
जब याद तुम्हारी आती है,
तो बस निकल ही आते हैं।
तुम्हारी यादों से दूर कैसे जाऊँ,
तुम्हारी यादें तो मेरे दिल में घर कर गई हैं।
दिल तुझसे जुदा हो गया है,
मगर मोहब्बत अब भी वही है।
जो कहते हैं “प्यार अगर सच्चा होता
तो कभी बिछड़ते नहीं,”
उन्हें बता देना प्यार सच्चा था,
मगर बिछड़ना मज़बूरी थी।
आँसू आ जाते हैं रोने से पहले,
ख़्वाब टूट जाते हैं सोने से पहले,
लोग कहते हैं मोहब्बत गुनाह है,
काश कोई रोक लेता गुनाह होने से पहले।
तमाम गिले-शिकवे भूलकर बात कर लिया करो,
सुना है मौत मुलाक़ात का मौका नहीं देती।
Sad Shayari💔💔
दिल तो करता है ख़त्म कर दूँ ये दर्द भरी ज़िन्दगी,
फिर ख़्याल आता है – वो नफ़रत किससे करेंगे,
अगर हम ही न रहे इस जहाँ में।
हम तो तन्हाई में भी हँसते हैं,
पर दिल के अंदर का दर्द कोई नहीं देख पाता।
अजीब जुर्म करती हैं तेरी यादें,
सोचूँ तो बिखर जाऊँ,
ना सोचूँ तो किधर जाऊँ।
दिल टूट जाता है, भरोसा टूट जाता है,
फिर भी मैं तुम्हें मना लेता,
पर वो उम्मीद ही टूट गई
जो मैंने तुमसे बाँधी थी।
यूँ न खिलखिलाकर हँसा कर उदास लोगों पे ऐ दोस्त,
तेरे चेहरे की रंगत भी किसी दिन मोहब्बत उड़ा देगी।
उठाकर फूल की पत्ती, नज़ाकत से मसल डाली,
इशारे से कहा हम दिल का ऐसा हाल करते हैं।
चूमकर मेरे कफ़न को उसने क्या खूब कहा,
नया कपड़ा क्या पहन लिया,
अब तो बात भी नहीं करते।
ये मोहब्बत किसी रोज़गार की तरह है,
इनमें रोने वालों की गिनती
हमेशा ज़्यादा होती है।
इन्हे जरुर पढ़े