आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, Alone Shayari in Hindi का खास कलेक्शन। यहाँ आपको मिलेंगी New Alone Shayari, Heart Touching Alone Shayari, Alone Shayari 2 Lines, Love Alone Shayari, और Sad Alone Shayari, जिन्हें आप कॉपी करके अपने Instagram, WhatsApp और Facebook स्टेटस पर लगा कर शेयर कर सकते हैं।
ज़िंदगी में कई बार ऐसा समय आता है जब हम भीड़ में रहकर भी अकेले महसूस करते हैं। चाहे वो अधूरी मोहब्बत का दर्द हो, किसी अपने का बिछड़ना हो या ज़िंदगी की परेशानियाँ, अकेलापन दिल को भीतर से तोड़ देता है। ऐसे वक्त में Alone Shayari in Hindi आपके टूटे दिल की गहराइयों को सबसे खूबसूरती से बहार लाने का तरीका है। हमारी चुनी हुई ये शायरियाँ आपके जज़्बात को शब्दों में ढाल देंगी और आपके दिल का दर्द दूसरों तक पहुँचा देंगी।
Alone Shayari in Hindi

मन मेरा बेचैन है,
ना जाने क्यों ये खुद से ही खफा है।
कितना अकेला हो जाता है वो शख्स,
जिसे जानते तो सब हैं,
मगर समझता कोई नहीं।
लोगों की भीड़ में घिरा हूं,
फिर भी भीतर से बिल्कुल अकेला हूं।

बात बस नजरिए की है,
या तो मैं काफी अकेला हूं,
या अकेला ही काफी हूं।
अकेला इतना पड़ गया हूं,
कि अब हौसला भी साथ नहीं देता।
तन्हा रातें अब डराने लगी हैं,
आज तो अपने ही पैरों की आहट से डर गया हूं।

रात भर जागता हूं,
उस बेदर्द इंसान की यादों में,
जिसे दिन के उजालों में भी मेरी याद नहीं आती।
अकेले तो पहले भी जी रहा था,
पर तेरे जाने के बाद
तन्हाई और गहरी हो गई।
तेरी यादों के सहारे ही
इस तन्हा सफर में आगे बढ़ता जा रहा हूं।
Alone Shayari 2 Lines

उन्हीं रास्तों ने,
जिन पर कभी तुम मेरे साथ थे,
रोक-रोक कर पूछा
तेरा हमसफ़र कहां है?
ए दिल, तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है, यहाँ यही होता है।
चेहरे पर मुस्कान है मगर दिल से नहीं,
जी तो रहा हूं पर सुकून के बिना।

कुछ दर्द ऐसे हैं
जो हमेशा दिल में ही रह जाते हैं,
दुनिया क्या जाने हम क्या-क्या सह जाते हैं।
जख्म वहीं से मिले
जहां से मरहम की उम्मीद थी।
क्यों नहीं महसूस होती उसे मेरी तकलीफ,
जो कहता था सबसे ज्यादा जानता हूं तुझे।

ए नसीब, जरा ये तो बता,
तू सबको आज़माता है
या सिर्फ मुझसे ही दुश्मनी है?
अब किसी से नाराज नहीं होना,
बस नजरअंदाज करके जीना है।
सहारे ढूंढने की आदत नहीं हमारी,
हम अकेले ही पूरी महफ़िल के बराबर हैं।
Attitude Alone Shayari in Hindi

अपनों ने इतना अकेला कर दिया कि
अब अकेलापन ही अपना लगता है।
इंसान सिर्फ एक वजह से अकेला पड़ता है,
जब उसके अपने ही उसे गलत समझने लगते हैं।
हालात खराब हों तो अपने ही
ग़ैरों जैसा बर्ताव करने लगते हैं।

तन्हाई रही साथ ता-ज़िंदगी मेरे,
शिकवा नहीं कि कोई साथ न रहा।
सच कहा था किसी ने तन्हाई में जीना सीख लो,
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो,
साथ छोड़ ही जाती है।
तुझसे अच्छे तो ज़ख्म हैं मेरे,
उतनी ही तकलीफ़ देते हैं
जितनी बर्दाश्त कर सकूं।

चाहे जितना भी किसी को अपना बना लो,
वो एक दिन आपको ग़ैर महसूस करा ही देते हैं।
अब मोहब्बत नहीं रही इस ज़माने में,
लोग अब मोहब्बत नहीं,
मज़ाक किया करते हैं इस ज़माने में।
याद आ जाए तो बता देना,
मैंने आज भी दिल के दरवाज़े खुले रखे हैं।
Alone Shayari For Boy

ज़िंदगी में ऐसे लोग भी होते हैं
जिन्हें हम पा नहीं सकते,
सिर्फ चाह सकते हैं।
दिन हुआ है तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी,
वो प्यार ही इतना प्यारा है,
ज़िंदगी रही तो मुलाक़ात भी होगी।
ज़िंदगी जीने का तरीका है मेरे पास,
इस पल में रहता हूं
पिछले पलों को भुलाकर।

ग़ज़ल गाने का शौक नहीं रहा मुझे,
अब तो मैं दर्द-ए-दिल बयां करता हूं।
जाने क्यों अकेले रहने को मज़बूर हो गए,
यादों के साए भी हमसे दूर हो गए,
हो गए तन्हा इस महफ़िल में,
कि हमारे अपने भी हमसे दूर हो गए।
अकेले ही सहना, अकेले ही रहना होता है,
अकेलेपन का हर एक आँसू
अकेले ही पीना होता है।

अकेलेपन का दर्द भी अजीब होता है,
दर्द तो होता है लेकिन
दर्द के आँसू आँखों से बाहर नहीं आते।
मंज़िल पास है इसलिए अकेला हूं,
अगर दूर जाना होता
तो किसी को आवाज़ लगा लिया होता।
फुर्सत मिले तो उनका हाल भी पूछ लिया करो,
जिनके सीने में दिल की जगह
तुम धड़कते हो।
Alone Shayari Hindi
तुम्हें मेरी ज़रूरत नहीं है,
मैं अपने आप से ही सहारा लेता हूं।
चलो छोड़ दो मुझे तन्हाई में,
मैं अकेला ही अपना रास्ता ढूंढ लेता हूं।
लहू बन चुका है आँखों का पानी,
अब खत्म होने वाली है हमारी कहानी।
इस अकेलेपन से अब तंग आ गया हूं,
इसलिए बहुत से आईने खरीद लाया हूं।
बर्बाद बस्तियों में तुम किसे ढूंढते हो,
उजड़े हुए लोगों के ठिकाने नहीं होते।
अकेले ही गुजर जाती है तन्हा ज़िंदगी,
लोग तसल्ली तो देते हैं, पर साथ नहीं देते।
चुप रहना मेरी ताक़त है, कमजोरी नहीं,
अकेले रहना मेरी आदत है, मजबूरी नहीं।
मैंने अकेलेपन को चुना है,
क्योंकि लोगों को बहुत सुना है।
अकेलेपन से सीखा है, मगर बात सच्ची है
दिखावे की नज़दीकियों से
हकीकत की दूरियाँ बेहतर हैं।
बहुत मजबूत होते हैं वो लोग,
जो अकेले में सबसे छुपकर रोते हैं।
Alone Shayari On Life
हमने तन्हाइयों से जाना है,
कि खामोशियां भी शोर मचाती हैं।
अपने दर्द को छुपा कर रखिए जनाब,
यह शहर रोने वालों को और रुलाता है।
हाँ, सीख नहीं पाए हम मीठे झूठ का हुनर,
कड़वे सच ने कई रिश्ते छीन लिए हमसे।
इंसान की फितरत है ना मिले तो सब्र नहीं करता,
और मिल जाए तो क़दर नहीं करता।
गरीबी खुद के सिवा औरों पर असरदार नहीं होती,
शायद इसलिए भूखों की कोई सरकार नहीं होती।
अजब पहेलियां हैं हाथों की लकीरों में,
सफ़र ही सफ़र लिखा है, हमसफ़र कोई नहीं।
हजारों महफ़िलें हैं और लाखों मेले हैं,
पर जहां तुम नहीं, वहां हम अकेले हैं।
मैं जो हूं मुझे रहने दे,
हवा के जैसे बहने दे,
तन्हा सा मुसाफ़िर हूं, मुझे तन्हा ही रहने दे।
अकेला हूं पर मुस्कुराता बहुत हूं,
खुद का साथ बड़ी शिद्दत से निभा रहा हूं।
Alone Shayari Attitude
मेरी आंखों से पूछ, क्या है बेबसी,
तेरे सिवा इन्हें कोई अच्छा नहीं लगता।
कैसे गुजरती है मेरी हर शाम तेरे बिना,
अगर तुम देख पाते,
तो कभी मुझे तन्हा न छोड़ते।
बहुत जुल्म करती हैं तुम्हारी यादें,
सो जाऊं तो जगा देती हैं,
उठ जाऊं तो रुला देती हैं।
तेरे पास मेरी यादों का मेला रहेगा,
भीड़ में रहकर भी तू अकेला रहेगा।
अकेले तो हम पहले भी जी रहे थे,
फिर क्यों तेरे जाने के बाद तन्हा से हो गए।
जिनकी मोहब्बत सच्ची होती है,
उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है।
वफ़ादार और तुम ख़याल अच्छा है,
बेवफ़ा और हम इल्ज़ाम अच्छा है।
आज उसने एक दर्द दिया तो याद आया,
कि हमने भी तो दुआओं में
उसके सारे दर्द मांगे थे।
भर जाएंगे ज़ख्म मेरे भी,
तुम ज़माने से ज़िक्र मत करना,
मैं ठीक हूं… दोबारा मेरी फ़िक्र मत करना।
Sad Alone Shayari
इस दुनिया में अकेले चलना सीख लो,
आज जो तुम्हारे साथ है,
कल हो सकता है वो साथ न हो।
जो अकेले रहना सीख जाते हैं,
उन्हें फिर किसी और की ज़रूरत नहीं पड़ती।
कभी-कभी सच्चाई के रास्ते भी साथ नहीं देते,
जब हम सच में अकेले होते हैं।
जानता पहले से था मैं,
लेकिन एहसास अब हो रहा है,
अकेला तो बहुत समय से हूं,
पर महसूस अब हो रहा है।
ना जाने क्यों खुद को अकेला पाया है,
हर रिश्ते में खुद को गँवाया है,
शायद कोई कमी है मेरे वजूद में,
तभी सबने मुझे यूँ ही ठुकराया है।
जब तोड़ना ही था तो रिश्ता जोड़ा क्यों?
ख़ुशी नहीं दे सकते थे
तो ग़म से नाता जोड़ा क्यों?
वो मन बना चुके थे हमें छोड़ जाने का,
क़िस्मत तो बस उनके लिए एक बहाना था।
शायद वो किसी बेहतर की तलाश में हैं,
और हम शायद अच्छे भी नहीं हैं।
बस मेरी एक आख़िरी दुआ कबूल हो जाए,
इस टूटे दिल से तेरी सारी यादें दूर हो जाएं।
यूँ ही नहीं होती जनाज़े में भीड़, साहब
हर इंसान चला जाने के बाद
अच्छा लगने लगता है।
इन्हे जरुर पढ़े