Breakup Shayari in Hindi
आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, Breakup Shayari in Hindi का खास कलेक्शन। यहाँ आपको मिलेंगी Best Breakup Shayari, 2 Line Breakup Shayari, Heart Touching Breakup Shayari, Love Breakup Shayari, और जख्मी ब्रेकअप शायरी, जिन्हें आप कॉपी करके अपने Instagram, WhatsApp और Facebook स्टेटस पर लगा कर शेयर कर सकते हैं।
मोहब्बत में ब्रेकअप का दर्द शब्दों में कह पाना आसान नहीं होता। जब कोई अपना आपको छोड़कर चला जाता है, तब दिल का हर कोना खाली सा लगने लगता है और यादें सिर्फ दर्द बनकर रह जाती हैं। ऐसे समय में Breakup Shayari in Hindi आपके दिल की गहराइयों को खूबसूरती से बहार लाने का सबसे बेहतरीन तरीका है। चाहे वो धोखे का दर्द हो, अधूरी मोहब्बत का ग़म हो या किसी अपने से जुदाई का अहसास, यहाँ आपको हर एहसास के लिए शायरियाँ मिलेंगी जो आपके दिल की आवाज़ बनेंगी और आपके स्टेटस को और भी खास बनाएँगी।
Breakup Shayari in Hindi

बस एक तजुर्बा मिला उनसे बिछड़कर हमें,
जो सारे ज़माने का हो… वो किसी का नहीं होता।
ख़ुशनसीब हैं वो लोग जो डर गए,
हमने इश्क़ किया… और दर्द से भर गए।
ग़ज़ब का प्यार था उसकी उदास आँखों में,
महसूस तक न होने दिया… कि वो बिछड़ने वाला है।

तेरी चाहत में रुसवा यूँ सरे-बाज़ार हो गए,
हमने ही दिल खोया… और हम ही गुनहगार हो गए।
ब्रेकअप तो तेरा एक बहाना था पगली,
सच तो यह है… तेरा दिल भर गया था मुझसे।
ब्रेकअप नहीं हुआ था हमारा,
बस उसकी ख़ुशी के लिए
हम उसकी ज़िन्दगी से दूर हो गए।

तेरे छोड़ जाने का मुझे कोई ग़म नहीं,
जा बेवफ़ा… तेरे जाने से हम मरेंगे तो नहीं।
मेरी ज़िन्दगी में तुम हमेशा रहोगे,
चाहे प्यार बनकर… या दर्द बनकर।
तेरी दिल की बातें बहुत याद आती हैं,
तेरे इश्क़ की याद मुझे बहुत सताती है।
जख्मी ब्रेकअप शायरी हिंदी

तू चाहे मेरा न हुआ… पर ये दिल तेरा था,
इश्क़ तेरे लिए धोखा था,
पर मेरे लिए तू खुदा था।
मुझको छोड़ने की वजह तो बता जाते,
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे?
नादान है दिल मेरा… कैसे समझाऊँ कि
तू जिसे खोना नहीं चाहता,
वो तेरा होना नहीं चाहता।

मेरे हाथों से मेरी तक़दीर भी वो ले गया,
आज अपनी आख़िरी तस्वीर भी वो ले गया।
बेवफ़ा वक़्त था, तुम थे या था मुक़द्दर मेरा,
बात इतनी-सी है… कि अंजाम जुदाई निकला।
कि मुझे फ़ुर्सत कहाँ… कि मौसम सुहाना देखूँ,
मैं तेरी यादों से निकलूँ तब तो ज़माना देखूँ।

सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे,
ख़रीददार दर्द भी दे गया… और दिल भी ले गया।
लाख कोशिशें की हमने तुम्हें रोकने की,
मगर हमारे प्यार की ज़ंजीरें कमज़ोर थीं।
मत लगाओ आदत किसी से बात करने की,
समय आने पर सब बदल जाते हैं।
Heart Touching Breakup Shayari

ब्रेकअप के बाद दुखी वही होते हैं,
जिन्हें दूसरी पटाना नहीं आता हो।
आज टूटता एक तारा देखा…
बिलकुल मेरे जैसा था,
चाँद को कोई फ़र्क नहीं पड़ा…
बिलकुल तेरे जैसा था।
चाँद ने की होगी सूरज से मोहब्बत,
इसीलिए तो चाँद में दाग है,
मुमकिन है चाँद से हुई होगी बेवफ़ाई,
इसीलिए तो सूरज में आग है।

जिसकी मोहब्बत में मरने को भी राज़ी थे हम,
आज उसकी बेवफ़ाई ने हमें जीना सीखा दिया।
हम उस बेवफ़ा को बेइंतहा चाहने लगे थे,
हमें क्या पता था कि वो तो
हमें सिर्फ़ आज़माने लगे थे।
बस मेरी मोहब्बत ही समझ नहीं आई उसे,
बाकी मेरी हर ग़लती का हिसाब रखा उसने।

इतना तबाह होने के बाद भी,
इस दिल को आज भी तेरी तमन्ना है,
ना जाने ये कैसी दिल्लगी की सज़ा है।
दिल को न जाने क्यों तोड़ा उसने,
बीच राह में ही साथ छोड़ा उसने,
जब ऐसे ही जाना था उनको,
तो फिर ये रिश्ता क्यों जोड़ा उसने।
हमने वक़्त से बहुत वफ़ा की,
लेकिन वक़्त हमसे बेवफ़ाई कर गया,
कुछ तो हमारा नसीब बुरा था,
कुछ उनका हमसे जी भर गया।
2 Line Breakup Shayari in Hindi

कहानी अच्छी थी मगर अधूरी रह गई,
इतनी मोहब्बत के बाद भी दूरी रह गई।
बेवजह ही सही, पर कभी तो
मुझे याद कर लिया करो,
तेरी बेवफ़ाई में हम पल-पल मरते हैं।
जहाँ में डूबा था, मुझे वही किनारा चाहिए,
तू फिर आ मेरे पास… मुझे तू दोबारा चाहिए।

खुद को खोया था तुम्हें पाने की चाह में,
ना तुम मेरे हुए… ना अब हम अपने ही रहे।
तेरी यादों को उन्हीं रास्तों पर छोड़ आया हूँ,
चाह कर भी तुझसे रिश्ता तोड़ आया हूँ।
वो मिले हमको कहानी बनकर,
दिल में रहे प्यार की निशानी बनकर,
हम जिन्हें बसा लेते हैं आँखों के अंदर,
वो बाहर निकल जाते हैं पानी बनकर।

किसी को कितना भी अपना क्यों न मान लो,
एक दिन लोग बुरा साबित कर ही देते हैं।
ग़म मिला तो रो न सके,
ख़ुशी मिली तो मुस्कुरा न सके,
मेरी ज़िन्दगी भी क्या ज़िन्दगी है,
जिसे चाहा… उसे पा न सके।
किसी से कोई शिकायत नहीं है,
हम खुद मानते हैं हम किसी के लायक नहीं हैं।
ब्रेकअप शायरी Boy
जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम,
बस कोई अपना बनाकर तोड़ गया।
गुज़ारिश हमारी वह मान न सके,
मज़बूरी हमारी वह जान न सके,
कहते हैं मरने के बाद भी याद रखेंगे,
पर जीते-जी वो हमें पहचान न सके।
मैं तेरे लौटने का इंतज़ार करती रही,
और तुम मुझे छोड़कर
किसी और से मोहब्बत करते रहे।
तुम्हारा दिल रखने के लिए,
मैंने अपनों को ग़म दिया,
अब समझ नहीं आ रहा है कि
तुमने मुझे क्यों छोड़ दिया।
हम भी थे आशिक़, इश्क़ में दिल जले,
मेरी क़िस्मत ऐसी थी
कि मुझे एक बेवफ़ा से प्यार हो गया।
बिखरे हुए रिश्ते की कीमत ही क्या,
जब तोड़ने वाला ही न जानता हो।
बेवफ़ा से प्यार की उम्मीद ही क्या,
जब वो निभाना ही न जानता हो।
क्या ज़रूरत थी इतने बहाने बनाने की,
सीधे कह देती… दिल में तुम्हारे लिए जगह नहीं थी।
उन्हें मालूम है कि उनके बिना
हम टूट जाते हैं,
फिर क्यों वो आज़माते हैं…
हमें बार-बार बिछड़ कर।
रोना पड़ता है एक दिन मुस्कुराने के बाद,
याद आते हैं वो शख़्स दूर जाने के बाद,
दिल तो दुखता है उस शख़्स के लिए,
जो अपना न हुआ… इतनी मोहब्बत जताने के बाद।
ब्रेकअप शायरी 2 Line
मरते दम तक याद रखोगे कि
किसी ने तुमसे दिल लगाया था,
एक होने की उम्मीद नहीं थी, फिर भी
तुम्हें पागलों की तरह चाहा था।
तेरी यादों को पसंद आ गई मेरी आँखों की नमी,
अब हँसता हूँ तो रुला देती है तेरी कमी।
तुम्हारी तरह समझदार बन गया हूँ मैं,
अब ये मत कहना… बदल गया हूँ मैं।
हैरान हूँ मैं उसकी इस अदा से,
मुझे सब कुछ समझने वाली
आज मुझे ही ग़लत समझ रही है।
ग़म ही ग़म है ज़िन्दगी में… ख़ुशी मुझे रास नहीं,
मोहब्बत ऐसी से हुई… जिससे मिलने की कोई आस नहीं।
प्यार किया तो बदनाम हो गए,
चर्चे हमारे सर-ए-आम हो गए,
ज़ालिम ने दिल भी उसी वक़्त तोड़ा,
जब हम उसके प्यार के ग़ुलाम हो गए।
अगर ब्रेकअप करना चाहते हो तो वो प्यार नहीं,
क्योंकि सच्चे प्यार में कभी ब्रेकअप नहीं होता।
मैंने मोहब्बत करना छोड़ दिया है साहब,
अब लोगों का ब्रेकअप करवाता हूँ।
इतना जल्दी बुखार भी नहीं उतरता,
जितना जल्दी प्यार होकर ब्रेकअप हो जाता है।
Breakup Shayari Hindi
प्रेम हो या भोजन, अगर किसी को ज़्यादा दे दो,
तो वो अधूरा छोड़कर चला जाता है।
काँच का तोहफ़ा कभी न देना,
रूठकर लोग तोड़ दिया करते हैं,
जो बहुत अच्छे हों उनसे प्यार मत करना,
अक्सर वही अच्छे लोग दिल तोड़ दिया करते हैं।
हम वो कश्ती हैं जिसका कोई किनारा न हुआ,
हम सबके हुए… मगर कोई हमारा न हुआ।
मोहब्बत करने में औरत से कोई जीत नहीं सकता,
और नफ़रत करने में औरत को
कोई हरा नहीं सकता है।
बड़ी अजीब होती हैं ये मोहब्बत की यादें जनाब,
कभी ख़ुशी देती हैं… तो कभी ग़म की तन्हाई देती हैं।
इन्हे जरुर पढ़े