New 100+ Mood Off Shayari | मूड ऑफ शायरी हिंदी में (2025)

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं सबसे बेहतरीन और दिल को छू लेने वाला Mood Off Shayari का खास कलेक्शन। यहाँ आपको मिलेंगी New Mood Off Shayari, Heart Touching Mood Off Shayari, 2 Line Mood Off Shayari और Love Mood Off Shayari, जिन्हें आप कॉपी करके अपने Instagram, WhatsApp और Facebook स्टेटस पर लगा कर शेयर कर सकते हैं।

ज़िंदगी में ऐसे कई पल आते हैं जब मन बिल्कुल उदास हो जाता है और किसी से कुछ कहने का मन नहीं करता। ऐसे में शब्दों के ज़रिए अपने जज़्बात को शेयर करना सबसे आसान और खूबसूरत तरीका है। हमारी ये Mood Off Shayari in Hindi आपके दिल के दर्द और उदासी को गहराई से व्यक्त करेगी। चाहे दिल टूटने का दर्द हो, किसी अपने से दूरी का ग़म हो या ज़िंदगी की परेशानियाँ, यहाँ हर मूड के लिए आपको सबसे पॉपुलर और दिल छू लेने वाली Mood Off Shayari मिलेंगी, जिन्हें पढ़कर आपका दिल हल्का हो जाएगा और आप अपने जज़्बात दूसरों तक आसानी से पहुँचा पाएँगे।

Mood Off Shayari

Mood Off Shayari
जब इंसान अंदर से टूट जाता है,
तो अक्सर बाहर से ख़ामोश हो जाता है।
मैंने मुस्कुराकर जीत लिया अपना दर्द,
लोग मुझे दर्द देकर भी मुस्कुरा न सके।
मेरा चाँद आजकल मुझसे ख़फ़ा है,
मुझे छोड़कर सबके साथ करता वफ़ा है।
Mood Off Shayari
वो मेरा सबकुछ है, पर मुक़द्दर नहीं,
काश वो मेरा कुछ न होता… पर मुक़द्दर होता।
ना उसके दिल को करार, न उसे मेरा इंतज़ार है,
ए मेरे टूटे दिल, फिर तू किसके लिए बेक़रार है।
अब दिल नहीं लगता है इधर-उधर,
तू बस गया है मेरी रूह में इस क़दर।
Mood Off Shayari
ख़्वाब टूटकर बिखरें तो हक़ीक़त समझो,
कोई अपना रूठे तो मोहब्बत समझो।
हमारे रोने की वजह वही क्यों बनता है,
जिसपर हम सबसे ज़्यादा भरोसा करते हैं।
चेहरे पर मुस्कान है, पर दिल से नहीं,
जी तो रहे हैं… लेकिन सुकून से नहीं।

Mood Off Shayari Boy

Mood Off Shayari Boy
थोड़ा इंतज़ार कर ऐ दिल…
तुझे खोने वाले को
एक दिन तेरी कमी का एहसास ज़रूर होगा।
जिस रिश्ते में खुशी न हो,
उस रिश्ते को निभाना
ख़ुदकुशी के बराबर होता है।
सबको एक दिन हैरान कर जाऊँगा,
जब मैं वक़्त आने से पहले ही मर जाऊँगा।
Mood Off Shayari Boy
बचा नहीं ग़म से दिल का कोई कोना,
हम रहें या न रहें…
हम पर न रोना कोई।
तन्हाई में बिताए हर पल को याद रखना,
वो पल फिर नहीं आते – ये बात याद रखना।
सन्नाटा इस क़दर गहरा है,
जैसे कोई अपना छोड़ गया हो,
हँसती-खेलती ज़िन्दगी में अब
बस एक ख़ालीपन-सा रह गया हो।
Mood Off Shayari Boy
अकेलेपन से अक्सर वही गुज़रता है,
जो ज़िन्दगी में सही फ़ैसले को चुनता है।
कौन कहता है वक़्त जल्दी बदलता है?
वक़्त से पहले तो इंसान रंग बदलता है।
चेहरा पढ़कर देखोगे तो जानोगे,
ख़ामोशी का क्या-क्या मतलब होता है।

Mood Off Shayari 2 Line

Mood Off Shayari 2 Line
चालाकी न पूछो जनाब,
LIFELINE कहने वाले उस शख़्स ने
Life को OFFLINE करके छोड़ा है।
दिल लगाकर दर्द ले बैठे,
जो कुछ था… उसे भी गँवा बैठे।
कोई अपना होकर भी अपना-सा नहीं लगता,
कोई पराया होकर भी अपना-सा लगता है।
Mood Off Shayari 2 Line
मैं राज़ी हूँ तेरे हर फ़ैसले से ऐ ख़ुदा,
मगर मेरा दिल तरसता है उसे पाने के लिए।
आँसुओं के बिना भी नमी है इन पलकों में,
मौन भी कह देता है बहुत कुछ।
लफ़्ज़ों को तो दुनिया समझती है,
काश कोई ख़ामोशी भी समझता।
Mood Off Shayari 2 Line
खुद को खोने का दर्द दिल में छुपा लेते हैं,
वो अपने ही अंदर तन्हाई लिए घूमते हैं।
अब तो ख़ुशी का ग़म है, न ग़म की ख़ुशी,
बहुत बेहिस बना चुकी है ज़िन्दगी मुझे।
ज़रूरी नहीं कि कुछ ग़लत होने से ही दुःख मिले,
हद से ज़्यादा अच्छा होने की भी
कीमत चुकानी पड़ती है।

Mood Off Shayari in Hindi

Mood Off Shayari in Hindi
होती हैं परेशानियाँ कुछ और भी,
हर उदास शख़्स का मसला इश्क़ नहीं होता।
सपना कुछ और ही देखा था,
और वक़्त ने कुछ और ही दिखा दिया।
आजकल मूड इतना ख़राब रहता है मेरा,
दिल करता है कि कहीं दूर चला जाऊँ।
Mood Off Shayari in Hindi
कई लोगों की आदत होती है
दूसरों का मूड ऑफ़ करने की,
अब हद हो रही है… बिना ग़लती के सज़ा मिल रही है।
तुझे मेरी मुस्कान अच्छी लगती थी,
ले… आज तुझे वो भी दे दी।
साथ छोड़ गया कुछ इस क़दर मेरा,
रेत फिसलती है जैसे बंद मुट्ठी से।
Mood Off Shayari in Hindi
तुम बिन साँसें तो चलती हैं,
लेकिन महसूस नहीं होतीं।
कभी निकलोगे मेरे दिल से तो
समझ जाओगे मोहब्बत की असली क़ीमत।
दुआ करना दम भी उसी तरह निकले,
जिस तरह तेरे दिल से हम निकले।

Mood Off Shayari Girl

ज़रा सा भी नहीं पिघलता दिल तेरा,
इतना क़ीमती पत्थर कहाँ से ख़रीदा है?
बड़ा मुश्किल होता है दिल टूटना,
उसके टुकड़े फिर से जोड़ पाना।
लोग हत्या होते देख लेते हैं,
प्रेम होते नहीं देख पाते।
चाहते हैं वो हर रोज़ नया चाहने वाला,
ऐ ख़ुदा… मुझे रोज़ इक नई सूरत दे दे।
ख़्वाब टूटकर बिखरें तो हक़ीक़त समझो,
कोई अपना रूठे तो मोहब्बत समझो।
कभी-कभी इंसान इतना टूट जाता है,
कि शब्दों में बयाँ करना मुश्किल होता है,
बस दिल करता है कोई संभाल ले… गले लगा ले।
कभी टूटकर बिखरो तो मेरे पास आ जाना,
मुझे मेरे जैसे लोग बेहद पसंद हैं।
दर्द हद से ज़्यादा हो तो आवाज़ छीन लेता है,
ऐ दोस्त… कोई ख़ामोशी बेवजह नहीं होती है।
जब ख़ामोशी कमजोरी बन जाती है,
तो ख़ूबसूरत रिश्तों में दरारें आ जाती हैं।

Mood Off Shayari Love

जान ले लेगी अब ये ख़ामोशी,
क्यों न झगड़ा ही कर लिया जाए।
आज फिर याद आ गए वो दिन,
जब हँसते-हँसते रो दिया करते थे।
माना हम चेहरे के सुंदर नहीं, मगर दिल के साफ़ हैं,
इसलिए तो हम बहुत कम लोगों के ख़ास हैं।
बदलती दुनिया में तन्हाई बनी हुई है,
दिल छोड़कर कोई याद भी नहीं करता।
क्या कहीं अब कुछ कहा भी नहीं जाता?
उसने छोड़ा भी ऐसे मोड़ पर…
कि दर्द सहा नहीं जाता।
रूठी-रूठी ज़िन्दगी, रूठे-रूठे लोग,
ज़िन्दगी में मिले मुझको बस मतलबी लोग।
तेरी यादों का समंदर हर रोज़ डुबाता है,
वो तेरा नाम जो लबों पर हर पल आता है।
दिल ने तुझे कभी भुलाया नहीं,
तेरी यादों ने मुझे कभी रुलाया नहीं।
जाने वालों को क्या पता,
यादों का बोझ कितना भारी होता है।
साथ माँगा… मिला नहीं,
ख़ुशी माँगी… मिली नहीं,
प्यार माँगा… क़िस्मत में था नहीं,
और दर्द… बिना माँगे ही मिल गया।
इन ख़ामोश हवाओं में थोड़ी आहट तो हो,
उस बिखरी रूह को हमसे थोड़ी चाहत तो हो।
क़ुर्बान हो जाऊँ उस शख़्स की हाथों की लकीरों पर,
जिसने तुझे माँगा भी नहीं… और अपना बना लिया।

इन्हे जरुर पढ़े

Sad Shayari

Dard Bhari Shayari

Dil Todne Wali Shayari

Breakup Shayari

Leave a Comment